Sagar Multispecialty Hospital Inauguration
Date
07-Sep-2023
Department
SMH Department
Event
Inauguration
मध्य प्रदेश में हेल्थकेयर के क्षेत्र में सागर ग्रुप की नवीन परियोजना, सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं विशिष्ट अतिथि भोपाल गैस त्रासदी राहत, पुनर्वास एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार माननीय श्री विश्वास सारंग जी सम्मिलित हुए।समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सागर ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल और सागर सुधीर अग्रवाल उपस्थित रहे। मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि हॉस्पिटल के लॉन्च के साथ सभी के लिए सुलभ सेवा देने का हमारा दृष्टिकोण एक वास्तविकता बन गया है। हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. मोहित अग्रवाल ने कहा- हम सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार देने के लिए कटिबद्ध हैं। सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 80 स्पेशलिटी आईसीयू बेड, 24x7 आपातकालीन और ट्रॉमा सेंटर, 10 मॉड्यूलर ऑपरेटिंग रूम, इन-हाउस उन्नत प्रयोगशाला, नवीनतम और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक्स मशीनें, स्पेशलिटी आईसीयू हैं। सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग देखभाल वाले बिस्तर, विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ओपीडी, कैफेटेरिया जैसे बुनियादी सुविधाएं हैं।